झारखंड सरकार ने महिलाओं का जीवन बनाया सरल : झामुमो युवा
झारखंड को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार ने कई नीतियों व योजनाओं को लागू किया है.
फोटो – 04 झामुमो कार्यकर्ता के साथ बैठक करते युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि, नाला झारखंड को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार ने कई नीतियों व योजनाओं को लागू किया है. उक्त बातें झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुणाल कांचन ने सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में कही. कहा कि इन नीति एवं योजना का लागू होने से समाज के सभी वर्गों को लाभ हो रहा है. हमारी सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे में मुस्कान लाने के लिए समर्पित है. हमें यह भी समझना होगा कि भाजपा ने हमेशा बाहरी लोगों का समर्थन किया है. झारखंड के आदिवासी एवं मूल निवासियों की भलाई को नजरअंदाज किया है. हमारी सरकार ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि झारखंड के लोगों को एक सम्मानजनक आसान जीवन मिले. हम अपने राज्य के विकास और हमारे नागरिकों की भलाई के लिए कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर सामाजिक सुरक्षा के तहत सर्वजन पेंशन, 50 साल के सभी वर्ग के महिलाओं को पेंशन देकर उनके जीवन को सरल बनाने का कार्य किया है. गरीब लोगों के लिए अबुआ आवास योजना, 21-50 वर्ष की महिलाओं के उत्थान के लिए बहन बेटी मई-कुई स्वावलंबन योजना का आवेदन लिया जा रहा है. सभी कार्यकर्ता अपने अपने गांव के लाभुकों को चिह्नित कर लाभ दिलाने में जुट जाएं. झारखंड की जनता ही हमारी असली ताकत है. गांव-गांव में बैठक कर भाजपा की असली चेहरे को बेनकाब करने की जरूरत है. मौके पर मिहिर महतो, भागवत महतो, सोना यादव, विनोद राउत, गिरिधारी सिंह, कुंदन कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है