झारखंड सरकार ने युवाओं का भविष्य किया बर्बाद : हरिमोहन

कृष्णानगर में भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में 23 अगस्त को रांची में आयोजित युवा आक्रोश रैली सफल बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:01 PM

मिहिजाम. कृष्णानगर में भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में 23 अगस्त को रांची में आयोजित युवा आक्रोश रैली सफल बनाने और युवा कार्यकर्ताओं को शामिल के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया. हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि लूट और झूठ की बुनियाद पर बनी ठगबंधन की सरकार ने झारखंड के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है. 2019 में हेमंत सोरेन ने झारखंड के युवाओं से 5 लाख सरकारी नौकरी देना का वादा किया था. 5 साल गुजर गए लेकिन ये सरकार पारदर्शी तरीके से युवाओं को नौकरी नहीं दे पायी. हर महीने 5000 और 7000 रुपये तक बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था. युवाओं को 5 साल में एक फूटी कौड़ी तक नहीं मिली. कहा झारखंड के युवा अब और नहीं सहेंगे. झारखंड के युवा अत्याचारी सरकार का सिंहासन उखाड़ फेंकने को तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version