जामताड़ा. दुलाडीह नगर भवन में गुरुवार को ग्राम प्रधान सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर जिले भर के 500 से अधिक ग्राम प्रधानों का स्वागत किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने शिरकत की. सभी ग्राम प्रधानों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. समारोह में ग्राम प्रधानों ने अपनी समस्याओं को विस अध्यक्ष व मंत्री के समक्ष रखी. कहा कि मेरी समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाय. विस अध्यक्ष व मंत्री ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. बता दें कि ग्राम प्रधान और उनके सहयोगियों के सम्मान राशि में दोगुनी बढ़ोतरी की गयी है. पहले जहां ग्राम प्रधान को 2000 रुपये और सहयोगी को 1000 रुपये प्रति माह सम्मान राशि मिलती थी, उसे बढ़ाकर अब क्रमशः 4000 और 2000 कर दिया गया है. यह वृद्धि झारखंड सरकार की ओर से की गयी है. इस पहल का स्वागत करते हुए ग्राम प्रधानों ने समारोह में अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. वहीं कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों ने बाइक उपलब्ध कराने की मांग की. इस पर ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने घोषणा की कि आगामी कैबिनेट की बैठक में इसे अंतिम रूप देकर, दो महीने के भीतर सभी ग्राम प्रधानों को बाइक उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ग्राम प्रधानों को उनके अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि ग्राम प्रधानों के पास कई अधिकार हैं, लेकिन कुछ कारणों से अब तक पूर्ण रूप से अपने अधिकारों का उपयोग नहीं कर पाए हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि झारखंड सरकार ग्राम प्रधानों के अधिकारों को प्राथमिकता के आधार पर सौंपेगी. ग्राम सभाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा हमने जामताड़ा विधानसभा का कायाकल्प करने का काम किया है. स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, पूल-पुलिया और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है. आने वाले समय में झारखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा. भाजपा वाले मेरे विकास कार्यों से बौखला गए हैं. भाजपा सिर्फ जात-पात की राजनीति करना जानती है. चुनाव नजदीक देख सिर्फ बांग्लादेशी पर राजनीति करना चाह रही है, जो जनता समझ रही है. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि भाजपा शासन के दौरान ग्राम प्रधानों को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया था, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार के आने के बाद ग्राम प्रधानों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. यह सरकार उनके अधिकारों को सशक्त करने में लगी हुई है. मौके पर अजित दुबे, शिवलाल सोरेन, अरविंद ओझा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है