Jharkhand News: चिरेका प्रशासन ने फतेहपुर मार्केट में अतिक्रमणकारियों की दुकानों में चालाया बुलडोजर, 79 दुकानों को किया ध्वस्त
फतेहपुर मार्केट एरिया में गैर कानूनी तौर पर निर्मित 79 दुकानों को चिरेका प्रशासन ने गुरुवार को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.
Jharkhand News: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के फतेहपुर मार्केट एरिया में गैर कानूनी तौर पर निर्मित 79 दुकानों को चिरेका प्रशासन ने गुरुवार को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. दुकानों को बुलडोजर की सहायता से तोड़ा गया. इस दौरान काफी संख्या में आरपीएफ के जवान तैनात थे. चिरेका प्रशासन ने इस बाबत बताया कि इन अनाधिकृत दुकानों का निरीक्षण 15 जनवरी व 15 फरवरी 2024 को किया गया था. उसी दिन उन अनाधिकृत दुकानों को खाली करने के लिए कहा गया था. इन्हें पर्याप्त समय देने के बाद 22 अप्रैल को सरकारी संपत्ति एक्ट 1971 के तहत मामला दर्ज किया गया. 15 जुलाई 2024 को इसी एक्ट के तहत नोटिस जारी किया गया, जिसमें अतिक्रमणकारियों को 25 जुलाई तक दुकानों को स्वयं हटा लेने का पर्याप्त समय दिया गया. 7 अगस्त को संपदा अधिकारी चिरेका ने दुकानों को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया. 13 अगस्त 2024 को फिर से इन्हें नोटिस जारी किया गया, जिसमें अतिक्रमणकारियों को 22 अगस्त तक खाली करने के लिए कहा गया था. परंतु इस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर चिरेका प्रशासन ने 22 अगस्त को इन 79 अनाधिकृत दुकानों को पूरी द्वारा ध्वस्त कर दिया है.