Jharkhand News: मिहिजाम में छठ का अर्घ्य दे रहे थे लोग, तालाब में डूब गया बिहार का युवक

Jharkhand News: झारखंड में छठ महापर्व के दौरान बिहार के एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. वह नवादा से अपने माता-पिता के यहां छठ मनाने आया था.

By Mithilesh Jha | November 8, 2024 12:59 PM
an image

Jharkhand News|Chhath Puja|जामताड़ा जिले में छठ महापर्व के दौरान एक हादसा हो गया. तालाब में जिस वक्त छठव्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य दे रहे थे, उसी समय तालाब में नहाने के लिए उतरा एक युवक गहरे पाी में डूब गया. साउंड सिस्टम के शोर में लोगों को पता ही नहीं चल पाया कि क्या हुा है.

छठ महापर्व के दौरान गहरे पानी में चले गए 2 युवक

डूबे युवक का शव आधी रात के बाद तालाब से निकाला जा सका. दरअसल, मिहिजाम नगर में कानगोई तालाब में छठ पर्व के दौरान गुरुवार की शाम को छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दे रहे थे. हर्षोल्लास का माहौल था. इसी दौरान अभिषेक चौधरी (17) अपने चचेरे भाई के साथ नहाने के लिए तालाब में उतरा. दोनों भाई गहरे पानी में चले गए. डूबने लगे.

एक युवक को खींचकर बाहर निकाला गया

तालाब में मौजूद किसी की नजर इन युवकों पर पड़ी. एक युवक को खींचकर बाहर निकाल लिया गया. तब तक अभिषेक डूब चुका था. छठ पूजा के उल्लास में किसी ने युवकों की चीख-पुकार नहीं सुनी. बाद में मिहिजाम पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से देर रात करीब 12 बजे अभिषेक के शव को तालाब से बाहर निकलवाया.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

देर रात तालाब पर पहुंचे थाना प्रभारी, सीओ, नगर परिषद के ईओ

घटना की सूचना मिलने पर मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, जामताड़ा सीओ अविश्वर मुर्मू, नगर परिषद के ईओ राजीव मिश्र भी वहां पहुंचे. मृतक बिहार के नवादा स्थित अपने पैतृक गांव में रहता था. छठ पूजा मनाने के लिए मिहिजाम के कानगोई में अपने माता-पिता के पास आया था.

युवक की मौत के बाद हुई सड़क जाम करने की कोशिश

युवक के तालाब में डूबने की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गुरुवार की देर रात ही सड़क को जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर सड़क से हटा दिया. घटना के बाद से कानकोई के उस इलाके में गम का माहौल है, जहां युवक के माता-पिता रहते हैं.

Also Read

झारखंड : पलामू और सरायकेला में तेज रफ्तार का कहर, 4 की मौत, बिहार के गांव में मची चीख-पुकार

रांची और कांके को छोड़ सभी विधानसभा सीटों पर पुरुषों पर भारी महिला मतदाता

Jharkhand Trending Video

Exit mobile version