Loading election data...

Jharkhand Politics: जयश्री सोरेन ने इरफान अंसारी के खिलाफ एससी-एसटी थाने में दिया आवेदन, कड़ी कार्रवाई की मांग

Jharkhand Politics: बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन की पुत्री जयश्री सोरेन ने जामताड़ा थाने में कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के खिलाफ एससी-एसटी थाने में आवेदन दिया है. जयश्री सोरेन ने आरोप लगाया है कि हाल ही में इरफान अंसारी ने उनकी मां सीता सोरेन पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की है.

By Pritish Sahay | November 2, 2024 4:21 PM
an image

Jharkhand Politics: जामताड़ा, उमेश कुमार- कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ जयश्री सोरेन ने एसटी एससी थाने में आवेदन दिया है. बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने अपने आवेदन में इरफान पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. बता दें, झारखंड विधानसभा चुनाव हो रहा है. सियासी सरगर्मी चरम पर है. ऐसे में नेताओं की ओर से बयानबाजी भी जारी है. इसी कड़ी में इरफान अंसारी पर आरोप लगा है कि उन्होंने सीता सोरेन के परिवार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. जयश्री सोरेन ने थाने में आवेदन देकर न्याय की मांग की है.

अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप

जयश्री सोरेन ने आरोप लगाया है कि हाल ही में इरफान अंसारी ने उनकी मां सीता सोरेन पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की है. उसी के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए इरफान अंसारी ने बयान दिया है कि विधानसभा अध्यक्ष रवी महतो ने उन्हें बताया है कि उनके बेटे को सीता सोरेन की दो पुत्रियों ने फंसाया है. इसलिए उन लोगों से बच के रहिए.

इरफान के बयान से धूमिल हुई हमारी प्रतिष्ठा- जयश्री सोरेन

जयश्री सोरेन ने कहा है कि यह पोस्ट देखने के बाद सार्वजनिक रूप से समाज एवं परिवार के कई लोगों ने मुझे एवं मेरे परिवार के सदस्यों को सूचित किया. वहीं मैं, मेरी बहन और मेरी मां ने भी अपमानित महसूस किया है. इस बयान से हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई है. यह बयान जानबूझकर सोची समझी आपराधिक साजिश के तहत एक अनुसूचित जनजाति के महिला की छवि धूमिल करने तथा सामाजिक रूप से अपमानित करने के उद्देश्य से दिया गया है तथा इसके लिए इरफान अंसारी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है. आवेदन के साथ उन्होंने पेन ड्राइव में वीडियो फुटेज भी शामिल किया है.

Also Read: Jharkhand Election: आपस में ही भिड़े कांग्रेस के नेता, प्रदेश प्रभारी को भी नहीं बख्शा, पैसे लेकर टिकट देने का आरोप

Jharkhand Assembly Election 2024: BJP का दावा, 28 में 14 एसटी सीटें जीत रही पार्टी, देखें वीडियो

Exit mobile version