जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड का बजट राज्य की जनता के लिए समर्पित होगा. इस बजट में आम जनता, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने बहुत सहा है, अब उन्हें उनके अधिकार और सुविधाएं मिलनी चाहिए. उन्होंने सभी सांसदों एवं विधायकों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों की वास्तविक जरूरतों पर आधारित सुझाव दें, ताकि बजट को जनहितकारी और प्रभावी बनाया जा सके. कहा कि भाजपा सरकार में झारखंड में लूट की संस्कृति फैली थी, जिसे पूरी तरह समाप्त कर प्रदेश में पारदर्शी शासन स्थापित किया जायेगा. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जायीगी. कहा कि स्वस्थ समाज ही समृद्ध राज्य की नींव है. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ‘स्वास्थ्य ही धन है’ के सिद्धांत पर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा.हर पंचायतों में स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थापित किए जायेंगे. विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी. कहा कि झारखंड सरकार का उद्देश्य हर नागरिक तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है