जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि को मिली धमकी, थाने में दी शिकायत

जामताड़ा जिला परिषद की उपाध्यक्ष फुलकुमारी देवी ( पति:महेंद्र मंडल) को अज्ञात लोगों द्वारा धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:40 PM

प्रतिनिधि, विद्यासागर जामताड़ा जिला परिषद की उपाध्यक्ष फुलकुमारी देवी ( पति:महेंद्र मंडल) को अज्ञात लोगों द्वारा धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में महेंद्र मंडल ने करमाटांड़ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने बताया कि सीताकाटा स्थित उनके घर पर दो बाइक से चार बदमाश आये. उन्होंने उनके चालक सुदामा सिंह से कहा कि महेंद्र मंडल को सावधान रहने के लिए बोल दो. बदमाशों ने यह भी धमकी दी कि ज्यादा नेतागिरी नहीं चलेगी. इसके बाद वे चारों बदमाश वहां से निकल गये. महेंद्र मंडल ने कहा कि जिला परिषद उपाध्यक्ष का प्रतिनिधि होने के कारण वह हमेशा क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में उन्होंने अपनी पार्टी भाजपा के पक्ष में प्रचार किया था और उन्हें संदेह है कि कोई प्रतिद्वंद्वी उन्हें अपने रास्ते का रोड़ा मान रहा है. उन्होंने इस घटना से अपने परिवार में भय का माहौल होने की बात कही. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर करमाटांड़ पुलिस ने रविवार को सीताकाटा स्थित उनके घर पहुंचकर मामले की जांच की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर सनहा दर्ज कर लिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version