35 वर्षों में आदिवासियों के लिए कोई काम नहीं किया : तरुण गुप्ता

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी तरुण कुमार गुप्ता ने की सभा

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 11:08 PM
an image

नारायणपुर. जामताड़ा में फुरकान अंसारी और उनके पुत्र इरफान अंसारी ने 35 वर्षों तक प्रतिनिधित्व किया. पर यहां के आदिवासियों के हित के लिए कोई काम नहीं किया. उन्हें आदिवासी हित की कोई चिंता नहीं है. अगर पांच काम किये हों तो मुझे बतायें. मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. ये झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी तरुण कुमार गुप्ता ने रविवार को लखनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते कही. उन्होंने कहा कि विकास के लिए बदलाव जरूरी है. इसके लिए स्थानीय स्तर की बात करने वाली हमारी पार्टी को समर्थन करें. 12 को जामताड़ा में जयराम महतो का कार्यक्रम प्रस्तावित है. करमदहा से बाइक रैली निकलेगी. सभा के दौरान संथाली गायक रथीन किस्कू और सोनाली सोरेन का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ. मौके पर माने बेसरा, सीतामुनी हांसदा, बमशंकर दुबे, इमामुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version