जेएलकेएम ने अक्षरा सिंह को बाहरी बोलकर नारायणपुर में कार्यक्रम किया स्थगित

जामताड़ा विधानसभा अंतर्गत नारायणपुर दुर्गा मंदिर के समीप मैदान में जेएलकेएम पार्टी की ओर से मतदाताओं को रिझाने के लिए अक्षरा सिंह का कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसे स्थगित कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 7:59 PM

नारायणपुर. दुर्गा मंदिर मैदान में भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह का कार्यक्रम नहीं हुआ. दरअसल सोमवार को जामताड़ा विधानसभा अंतर्गत नारायणपुर दुर्गा मंदिर के समीप मैदान में जेएलकेएम पार्टी की ओर से मतदाताओं को रिझाने के लिए अक्षरा सिंह का कार्यक्रम प्रस्तावित था. कार्यक्रम सुबह 10 बजे होना था. अक्षरा सिंह नारायणपुर बाजार जरूर प्रवेश की, लेकिन कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले ही उन्हें रोक दिया गया. पार्टी ने अचानक यह निर्णय लिया कि अक्षरा सिंह का कार्यक्रम नहीं किया जाए. सूत्रों के अनुसार अक्षरा सिंह का यह कार्यक्रम स्थगित किया गया. क्योंकि पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो ने अक्षरा सिंह को बाहरी बोलकर इस कार्यक्रम को न करने की हिदायत जामताड़ा विधानसभा प्रत्याशी को दी थी. उन्होंने कहा था कि यह चुनाव स्थानीय और बाहरी के बीच की लड़ाई है. ऐसे में बाहरी कलाकार को मंच साझा कर हम अपने नीति के विरुद्ध काम नहीं कर सकते हैं. नाम न छापने की शर्त पर इसी पार्टी के एक नेता ने कहा कि कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तय हो गयी थी. निर्धारित समय पर अक्षरा सिंह पहुंच भी गयी थी. कार्यक्रम स्थल से महज 50 मीटर दूर अक्षरा सिंह को इसलिए रोका गया, क्योंकि प्रत्याशी के मोबाइल पर पार्टी सुप्रीमो का इस विषय में फोन कॉल आया. इसके बाद यह कार्यक्रम स्थापित हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version