नाला विस में चुनाव प्रसार में युद्ध स्तर पर जुटे हें झामुमो व भाजपा प्रत्याशी

नाला विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो व भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो चुनाव प्रचार युद्ध स्तर पर जुट गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 7:01 PM
an image

बिंदापाथर. नाला विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो व भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी माधव चंद्र महतो की ओर से चुनाव प्रचार युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो के पक्ष में विभिन्न गांवों के मतदाता व कार्यकर्ता सामूहिक रूप से प्रचार प्रसार में जुट चुके हैं. झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता सह जिला सचिव परेश यादव ने कहा विभिन्न राज्यों से आए भाजपा नेताओं का बयान सिर्फ जुमलेबाजी है. लोगों को सब्सिडी व मुफ्त गैस सिलिंडर देने के वादे कर रहे हैं. असम, बिहार सहित कई राज्यों में भाजपा की सरकार है. उन राज्यों में क्यों नहीं मुफ्त में गैस सिलिंडर दिया जा रहा है. पहले अपने गिरेबान में झांके उसके बाद दूसरे को लुभावना वादा करे. वहीं भाजपा प्रत्याशी माधव महतो भी जीत की रेस में है. बंगाल, असम सहित विभिन्न राज्यों के दिग्गज से दिग्गज नेता, मंत्री नाला विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार माधव चंद्र महतो को जीत दिलाने के लिए एड़ी चोटी एक कर रखा है. भाजपा खैरा मंडल अध्यक्ष ठाकुर मनी सिंह ने बताया कि खैरा मंडल में चारों ओर भाजपा की लहर है. इस बार माधव चंद्र महतो भारी मतों से चुनाव जीत कर कमल खिलाएंगे. भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता एवं विभिन्न राजनीतिक पार्टी से नाराज मतदाता भी प्रचार-प्रसार में जुट गये हैं. इस बार सभी की नजर नाला विधानसभा के चुनाव परिणामों पर टिकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version