झामुमो व भाजपा ने एक दूसरे के विरुद्ध दर्ज कराया केस
झामुमो व भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. मामले में केस दर्ज किया गया है.
नाला. थाना क्षेत्र के भंडारबेड़ा मोड़ के समीप बुधवार की रात पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा उर्फ बाटुल के समर्थकों के साथ झामुमो व विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ हुई नारेबाजी से तनाव पूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. झामुमो व भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. इस संबंध में झामुमो के बालक हांसदा ने नाला थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. घटना के संबंध में बताया है कि झामुमो कार्यकर्ता भंडारबेड़ा मोड़ के समीप चाय दुकान के बगल में लोकसभा चुनाव के लिए विचार विमर्श कर रहे थे. इसी बीच सत्यानंद झा उर्फ बाटुल, पानेश्वर किस्कू अपने समर्थकों के साथ झामुमो, कांग्रेस एवं माले कार्यकर्ता गाली गलौज करने लगे. जान मारने की धमकी देने लगे, जिससे काफी भयभीत हैं. वहीं सत्यानंद झा ने झामुमो के अलावा विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस घटना में सत्यानंद झा एवं पानेश्वर किस्कू को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. नाला थाने की पुलिस ने कांड संख्या 54/24 दर्ज किया है. वहीं इधर सत्यानंद झा ने भी नाला थाने में झामुमो कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत की है. मामले में नाला पुलिस ने थाना कांड संख्या 53/24 दर्ज किया है. इस घटना में झामुमो के माधव गोराई, कालीपद माजि एवं अन्य को अभियुक्त बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है