झामुमो प्रत्याशी ने दुमका लोकसभा सीट जीतने का दिया मंत्र
निलन सोरेन ने जामताड़ा में प्रखंड अध्यक्षों के साथ की बैठक
फोटो – 19 बैठक को संबोधित करते नलिन सोरेन व अन्य संवाददाता, जामताड़ा दुमका लोकसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन गुरुवार देर शाम जामताड़ा पहुंचे. उन्होंने पार्टी कार्यालय में विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्षों व पार्टी के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बूथ कमेटी को मजबूत करने सहित अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने की बातें कही. नलिन सोरेन ने कहा कि दुमका लोकसभा सीट झामुमो का गढ़ है, लेकिन पिछली बार हम लोग यह सीट हार गए थे. इस बार दुमका सीट जीतने के लिए हमें बेहतर ढंग से कार्य करना है. झामुमो प्रवक्ता अशोक मंडल ने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्ष, नगर परिषद व नगर पंचायत के प्रमुख अपने हर बूथ पर काम से कम 15 लोगों की कमेटी बनायें. ताकि वोट के दिन हम अपने वोटरों को बूथ तक पहुंचा सकें और मतदान करवा सकें. वहीं प्रो कैलाश साव, देवाशीष मिश्रा आदि ने भी बैठक को संबोधित किया. मौके पर झामुमो नेता रवींद्रनाथ दुबे, सारठ से झामुमो नेता सुरेंद्र रवानी, अमित मंडल, इम्तियाज अंसारी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है