झामुमो ने केक काट कर शिबू सोरेन का मनाया जन्मदिन

रेलवे परिसर में शनिवार को झामुमो के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:54 PM
an image

विद्यासागर. रेलवे परिसर में शनिवार को झामुमो के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन मनाया. गरीबों-असहाय के बीच कंबल का वितरण किया. रामदेव मंडल ने कहा कि झारखंड राज्य की मांग को लेकर शिबू सोरेन काफी दिनों तक संघर्ष किये हैं, तब जाकर झारखंड राज्य बना है. झामुमो गठबंधन की सरकार काफी अच्छी तरह से राज्य में चला रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी दौरे में मंईयां सम्मान योजना में महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की बात कही थी. सभी महिलाओं के खाते में राशि प्राप्त हो रही है. इस राशि से महिलाएं काफी खुश है. झामुमो कार्यकर्ता राम रतन मंडल ने कहा गुरु के जन्मदिन पर गरीब गुरबा में प्रतिवर्ष कंबल वितरण किया जायेगा. मौके पर रंजीत मंडल, बलराम मंडल, शिवनारायण मंडल, शिवप्रसाद साह, मोहन साह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version