झामुमो जिला उपाध्यक्ष ने हिमंता के बयान पर जतायी आपत्ति

झामुमो जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मंडल ने हिमंता विश्वा सरमा के बयान पर आपत्ति जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 8:42 PM

नारायणपुर. झामुमो जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि असम के सीएम हिमंता विश्वा सरमा सिर्फ अपने संकीर्ण सोच ही नहीं प्रकट करता है, बल्कि भाजपा की महिला विरोधी सोच को भी उजागर करता है. झामुमो ने जोबा मांझी, सविता महतो, सीता सोरेन, बेबी देवी, कल्पना सोरेन, महुआ मांझी आदि को मंच दिया. इनको अपना प्रतिनिधि जनता ने चुना है. असम के सीएम व भाजपा के झारखंड सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने अपने बयान में कहा कि हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन को आगे लाकर मेरे घर में झगड़ा करा दिया. क्योंकि उनकी पत्नी भी कह रही कि उन्हें भी नेता बनाओ. इससे न सिर्फ झामुमो व कांग्रेस की कड़ी आपत्ति है, बल्कि कई नारी संगठनों ने भी अपना विरोध जताया है. हिमंता विश्वा सरमा से माफी मांगने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version