झामुमो हमेशा गरीबों के हक के लिए लड़ाई लड़ते आ रही है : स्पीकर
पलन गांव के मैदान में झामुमो की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पलन गांव के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं ने ली झामुमो की सदस्यता नाला. पलन गांव के मैदान में झामुमो की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो उपस्थित थे. इस दौरान प्रखंड सांगाजोड़ी, पलन, घोलजोड़, पंजुनिया, घुटबोना, नीलजोड़िया, नवडीहा, सहरजोरिया, बेनागड़िया गांव से आए सैकड़ों युवाओं ने झामुमो का दामन थामा. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को पार्टी का पट्टा देकर सम्मानित किया. कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है और हमेशा गरीब लोगों के हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते आ रही है. केवल झारखंड मुक्ति मोर्चा ही आपका दशा और दिशा को बदल सकती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्रामीणों की पीड़ा को दूर करने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है. झारखंड के आदिवासी, दलित, पिछड़ों एवं मूलवासियों के लिए सरना धर्म कोड, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण एवं 1932 आधारित स्थानीय नीति को सर्वसम्मति से दो-दो बार विधानसभा में पारित होने के बावजूद इसे विपक्ष के लोग लटका कर रखा और यहां युवाओं की हकमारी की. विपक्ष से सवाल कीजिए की केंद्र में भाजपा की सरकार रहने के बावजूद इसे क्यों नहीं पारित होने नहीं दिया गया. विधानसभा चुनाव नजदीक है. बहुत सारे पार्टी के लोग आपलोगों के पास आएंगे और आपको दिग्भ्रमित करने का प्रयास करेंगे. इसलिए इन लोगों से दूर रहें. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य, सचिव जयधन हांसदा, वासुदेव हांसदा, भवसिंधु लायक, जनार्दन भंडारी, मानिक पातर आदि झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है