दुमका लोकसभा चुनाव झामुमो को हर हाल में जीतना है : स्पीकर
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश.
नाला.इंडिया गठबंधन की ओर से रांची में 21 अप्रैल को प्रस्तावित रैली सफल बनाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य की अध्यक्षता में हुई. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप लोग पार्टी के सिपाही हैं, इसलिए युद्ध के मैदान में एक सिपाही जैसे लड़ते हैं, वैसे दमखम के साथ लड़ना है. कहा कि वर्तमान दुमका सीट से पार्टी की तरफ से आठ बार लगातार विधानसभा चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी नलिन सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं. वे एक विकास पुरुष, सुलझे हुए प्रत्याशी हैं. इस बात को जनता को बतायें. कहा कि एक ओर एनडीए तो दूसरी ओर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी समुदाय को साथ लेकर चलने वाली महागठबंधन है. इसलिए इन बातों को भी जनता के समक्ष ले जायें. प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में इंडिया गठबंधन के सभी दलों के नेता भाग लेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में लोगों को जाने की अपील की. कहा कि दुमका लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन चुनाव में है. उनकी जीत के लिए पार्टी ने कमर कस लिया है. कार्यकर्ता को चुनावी टिप्स दिया गया. मौके पर सचिव जयधन हांसदा, वासुदेव हांसदा, नदिया नंद सिंह, जनार्दन भंडारी, भवसिंधु लायक, सानंद मोहन माजि, मड़िराम माजि, सामसुद्दिन अंसारी, शिबू गोराई, स्वपन गोरांई समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.