झामुमो माटी की पार्टी है, गरीबों के हितों की करती चिंता : स्पीकर

कुमीरदहा गांव में झामुमो की बैठक डॉ राधु मंडल की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 8:50 PM

नाला. कुमीरदहा गांव में झामुमो की बैठक डॉ राधु मंडल की अध्यक्षता में हुई. बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो उपस्थित थे. मौके पर दलाबड़ पंचायत के मुखिया गुपीन सोरेन व नाला पंचायत के मुखिया अजित मुर्मू के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने झामुमो का दामन थामा. विस अध्यक्ष एवं पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य ने सभी को पार्टी के नियम के बारे में बताया. विस अध्यक्ष ने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है और हमेशा गरीब, मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान के हित की चिंता करती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रदेश में सभी वर्गों के महिलाओं एवं पुरुषों के जनकल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं. कहा कि मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 49 वर्ष तक के सभी वर्गों के महिलाओं को प्रत्येक महीना 1000 रुपये सीधे उनके खाते में दिया जा रहा है. राशि प्रत्येक वर्ष 250 रुपये करके बढ़ाया जायेगा और पांच साल के बाद प्रत्येक महीने 2250 रुपये कर दिए जाने की योजना है. मौके पर पर भवसिंधु लायक, आशीष तिवारी, राजू दास, दयामय घोष, बनमाली मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version