झामुमो ने दुमका सांसद को क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

झामुमो का एक शिष्टमंडल दुमका सांसद नलिन सोरेन से मिला और क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 7:49 PM

नारायणपुर. झामुमो का एक शिष्टमंडल दुमका सांसद नलिन सोरेन से मिला. इसका नेतृत्व. झामुमो के युवा नेता अशरफ आलम ने किया. झामुमो कार्यकर्ताओं ने सांसद से मिलकर क्षेत्र की जन समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी की समस्या है. उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को बाहर जाना पड़ता है. कहा कि क्षेत्र में बिजली पानी की सुविधा दुरुस्त होनी चाहिए. डिग्री कॉलेज का निर्माण हो जाने से विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में काफी सहूलियत होगी. सांसद ने भी कार्यकर्ताओं को समस्याओं के निदान के लिए शीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया है. मौके पर झामुमो कार्यकर्ता मो शामी, दिलावर अंसारी, दिलीप मुर्मू, शमीम अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version