झामुमो 11 को शिबू सोरेन का मनयेगा 81वां जन्मदिन
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की ओर से 11 जनवरी 2025, शनिवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया गया है.
जामताड़ा. झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की ओर से 11 जनवरी 2025, शनिवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया गया है. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम जामताड़ा स्थित झामुमो जिला कार्यालय, दुमका रोड में अपराह्न 2:00 बजे से आयोजित होगी. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग शिबू सोरेन के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करेंगे. झामुमो ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से कार्यक्रम में समय पर पहुंचकर सफल बनाने का आह्वान किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है