15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंडहित में झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न

रवींद्रनाथ महतो के जीत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में जगह-जगह पटाखे की आवाज गूंजने लगी. कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

कुंडहित. झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो ने 92005 मतों से जीत की हैट्रिक लगायी. साथ ही अपनी जीत का चौका भी लगाया है. तमाम अटकलें को खारिज करते हुए रवींद्रनाथ महतो ने नाला विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के माधव चंद्र महतो को 81652 मतों से पराजित कर दिया है. कुल 24 राउंड में 14 टेबलों पर मतगणना पूरी हुई. जीत की खबर मिलते ही झामुमो सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. नाला सीट के साथ-साथ झारखंड में जबरदस्त बहुमत से इंडिया गठबंधन की सरकार बनने से कार्यकर्ताओं और समर्थकों की खुशी चौगुनी हो चुकी है. जीत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में जगह-जगह पटाखे की आवाज गूंजने लगी. कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. उल्लेखनीय है कि नाला की जनता ने एक बार फिर अपने विधायक और उनके कार्यों पर विश्वास जताते हुए उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है. बहरहाल रवींद्रनाथ महतो ने 2014, 2019 के बाद 2024 में जीत की हैट्रिक लगायी. चुनाव जीतने के बाद रवींद्रनाथ महतो ने नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया है. झामुमो प्रत्याशी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई बिंदापाथर. नाला विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो की जीत की हैट्रिक के साथ चौथी बार विधायक बनने की खुशी में विभिन्न गांवों में झामुमो कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाई बांटकर खुशी मनायी. शनिवार की शाम जैसे ही नाला विधानसभा क्षेत्र से रवींद्रनाथ महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के माधव चंद्र महतो को 10,353 मतों से पराजित कर चौथी बार विधायक बनने की घोषणा हुई झामुमो कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे पर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी. बिंदापाथर मुख्यालय सहित विधायक आवास बड़वा, खुंटाबांध, खैरा, गेड़िया आदि गांवों में कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े. चुन्ना सिंह के जीत पर समर्थकों ने की आतिशबाजी विद्यासागर. सारठ विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह की जीत की खुशी में करमाटांड़ सुभाष चौक में कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े. कार्यकर्ता झामुमो के बढ़त से ही पटाखे छोड़ते रहे. अंततः जीत की खबर मिलते ही सुभाष चौक, हीरापुर, डुमरिया, सतवाटांड़ के चौक-चौराहे पर पटाखे की आवाज मिल रही थी. वहीं रविवार को विजय जुलूस निकाला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें