9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो कार्यकर्ताओं ने रवींद्रनाथ महतो को दिया बूथों का आकलन रिपोर्ट

विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद नाला में विभिन्न चौक-चौराहों पर हार-जीत की चर्चा का बाजार गर्म है.

नाला. विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद नाला में विभिन्न चौक-चौराहों पर हार-जीत की चर्चा का बाजार गर्म है. वहीं कार्यकर्ता भी अपने बूथों पर पड़े वोटों का आंकलन करने में जुटे हुए हैं. नाला विधानसभा क्षेत्र के झामुमो नेता व कार्यकर्ता प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो के बड़वा स्थित आवास पहुंचकर अपने पक्ष में डाले गये मतों की जानकारी दी. कार्यकर्ताओं की ओर से दी गयी जानकारी से उत्साह देखा गया. झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो से इस बार में पूछे जाने पर बताया कि 2019 विधानसभा चुनाव यहां की जनता ने मुझे जीता कर विधानसभा भेजा था. मैं वहां सिर्फ एक जनप्रतिनिधि बनकर नहीं, बल्कि मैं नाला विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति की आवाज बनने का ध्येय लेकर पहुंचा था. विधानसभा में सर्वोच्च पद पर रहते हुए विधानसभा के संचालन से लेकर नाला के सर्वांगीण विकास के लिए पांच सालों तक जनता की सेवा की है. इस बार भी विधानसभा चुनाव में लगभग डेढ़ महीने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लोगों का अपार स्नेह, समर्थन और सहयोग मिला, उसे शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है. कहा कि इस बार के चुनाव में रोजगार, विकास, डेमोग्राफी बदलने, समाज को बांटने आदि मुद्दा प्रमुख रहा. बावजूद नाला की जनता ने काफी ध्येयपूर्वक अवलोकन कर इस चुनाव में हिस्सा लिया. हार और जीत अपनी जगह है, लेकिन नाला विधानसभा क्षेत्र से मेरा और मेरे परिवार का जो रिश्ता है, वह हमेशा की तरह मजबूती से बना रहेगा. जनता ने खुलकर मेहनताना और आशीर्वाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें