जोड़बाहिंगा की टीम ने जीता फ्रेंडशिप फुटबॉल टूर्नामेंट
स्वीप के तहत शनिवार को अमलादही पंचायत अंतर्गत फुटबॉल मैदान में फ्रेंडशिप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
कुंडहित. विधानसभा चुनाव में आमजनों को जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप के तहत शनिवार को अमलादही पंचायत अंतर्गत फुटबॉल मैदान में फ्रेंडशिप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में जोड़बाहिंगा की दो टीम, कालिकापुर और दूधापानी की एक-एक टीम ने हिस्सा लिया. फाइनल जोड़बाहिंगा की टीम ने जीता, जबकि कालिकापुर की टीम उपविजेता रही. विजेता और उपविजेता टीम को कुंडहित के सीताराम महतो, बीएचओ डॉ विनय कुमार ने कप देकर सम्मानित किया. मौके पर बीएचओ ने उपस्थित लोगों से 20 नवंबर को अपने मताधिकार का उपयोग करने और दूसरे लोगों को इस बारे में जागरूक करने की अपील की. वहीं चुनाव के पश्चात टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को खेल सामग्री दिये जाने का आश्वासन दिया. मौके पर एसबीएमजी के रफीक हुसैन, आशीष गोप सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है