JPSC Paper Leak|जामताड़ा, उमेश कुमार : चतरा के बाद अब जामताड़ा के मिहिजाम में भी 11वीं जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग) का प्रश्न पत्र लीक होने की खबर है. महिजाम के जेजेएस कॉलेज परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी इसके विरोध में जमकर हंगामा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जेपीएससी परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र लीक होने के आरोप में हंगामा किया.
परीक्षार्थियों का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र का बंडल खुल गया था. यानी पेपर लीक हो गया है. हालांकि, कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि समय से शांतिपूर्ण परीक्षा शुरू हो गई. उनका कहना है कि हंगामा कर रहे अभ्यर्थी अभी तक परीक्षा केंद्र में आए ही नहीं हैं. मामले की जानकारी मिलते ही डीसी कुमुद सहाय, डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा, एसडीओ अनंत कुमार सहित अन्य अधिकारी पहुंच कर जांच-पड़ताल कर रहे हैं.
कुछ परीक्षार्थियों का आरोप है कि हमलोगों के सामने प्रश्न पत्र का बंडल नहीं खोला गया. हालांकि, प्रश्नपत्र को खोले जाने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हुई है. फिर भी कुछ परीक्षार्थी केंद्र से बाहर निकल गये हैं. हम परीक्षार्थियों से अनुरोध कर रहे हैं कि परीक्षा दें, जो भी वीडियोग्राफी और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है, हम उन्हें जेपीएससी भेज देंगे.
कुमुद सहाय, डीसी, जामताड़ा
जेएसएस कॉलेज पहुंच कर मामले का जांच कर रहे हैं. पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं किस वजह से परीक्षार्थी प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगा रहे हैं. परीक्षा की सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है.
डॉ गोपाल कृष्ण झा, डीइओ, जामताड़ा
चतरा में अभ्यर्थियों ने लगाए हैं परचा लीक होने के आरोप
उल्लेखनीय है कि इसके पहले चतरा में भी एक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि परचा लीक हो गया है. परीक्षा देने आए एक अभ्यर्थी ने कहा कि 2 परीक्षार्थी के सामने सील को कैंची से खोलने का नियम है. लेकिन, प्रश्न पत्र का सील पहले से ही खुला हुआ था. इसका साफ अर्थ यह है कि परचा लीक हो गया है.