23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 21 व 22 सितंबर को 17 केंद्रों पर तीन पालियों में होगी जेएसएससी की परीक्षा

डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर बैठक हुई.

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर बैठक हुई. परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने पर चर्चा की गयी. बैठक में स्टैटिक दंडाधिकारी, ऑब्जर्वर, उड़नदस्ता दल, केंद्राधीक्षक के साथ तैयारियों की समीक्षा की गयी. डीसी ने बताया कि जिले में 21 व 22 सितंबर को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 17 केंद्रों में होगी. कहा कि परीक्षा के आयोजन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सभी अपने दायित्वों को ठीक से समझें तदनुसार कार्य करें. डीसी ने पेट्रोलिंग, जोनल मजिस्ट्रेटों को परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर साफ सफाई, प्रकाश, शौचालय, बिजली आदि सुविधाओं का जायजा लेते हुए प्रतिवेदन डीइओ के पास जमा करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने यूएचएस बेवा एवं शहरडाल में बैरिकेडिंग कार्य अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. परीक्षा को लेकर जारी गाइडलाइन एवं एसओपी ठीक से समझ लें. कदाचार को रोकने के लिए आयोग की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों में लाइव, सीसीटीवी कैमरा एवं जैमर लगाया जा रहा है. सभी केंद्रों पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से नजर रखी जायेगी. वहीं एसपी एहतेशाम वकारिब ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुगम तरीके हो, ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई समस्या नहीं हो. परीक्षा शांतिपूर्ण, कदाचार रहित संपन्न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है. परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इन केंद्रों में होगी परीक्षा, 4584-4584 अभ्यर्थी होंगे शामिल जामताड़ा जिला अंतर्गत कुल 17 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें 21 व 22 सितंबर को 4584-4584 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, संत जोसेफ स्कूल, जेबीसी डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स, आदर्श मध्य विद्यालय, जामताड़ा कॉलेज, एडवर्ड इंग्लिश स्कूल, डीएन उच्च विद्यालय, संत एंथोनी स्कूल, जामताड़ा इंटर महिला कॉलेज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोधबांध, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनबाद, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेवा, आरके प्लस टू स्कूल मिहिजाम, प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल, बेसिक स्कूल मिहिजाम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय शहरडाल में 03 पालियों में परीक्षा आयोजित होगी. प्रथम पाली की परीक्षा 08:30 बजे से 10:30 बजे पूर्वाह्न तक, द्वितीय पाली 11:30 बजे पूर्वाह्न से 01:30 बजे अपराह्न तक, तृतीय पाली 03:00 बजे से 05:00 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए परीक्षार्थियों को 07:00 पूर्वाह्न रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है. मौके पर निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसडीओ अनंत कुमार, एएसपी अमित कुमार, एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें