जंगली जानवर ने 11 भेड़ों को मार डाला

जंगली जानवरों के भय के साये में चिलाबासा गांव, पीड़ित ने की मुआवजा की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 7:18 PM

जामताड़ा. सदर प्रखंड की दक्षिणबहाल पंचायत के चिलाबासा गांव इन दिनों जंगली जानवरों के भय के साये में हैं. लगातार इन गांवों में जंगली जानवरों ने भेड़, बकरियों पर हमला बोल रहा है. बताया जाता है कि शनिवार रात को चिलाबासा गांव के सनातन मरांडी के गोशाला में प्रवेश कर जंगली जानवरों ने कुल 11 भेड़ को मार डाला. इसके बाद पीड़ित ग्रामीण ने मुआवजा की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि चिलाबासा में आये दिन जंगली जानवर द्वारा पशुओं को शिकार बना रहे हैं. पिछले माह भी इसी प्रकार कई भेड़ को मार दिया था. ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है. बतादें कि चिलाबासा गांव के अलावे गोविंदपुर-साहिबंगज हाइवे किनारे सुपायडीह, केंदबोना आदि गांवों में जंगली जानवर से लोग परेशान हैं. दो माह पूर्व केंदबाेना गांव में एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रविवार को भाजपा नेता सह जिप प्रतिनिधि सुनील कुमार हांसदा चिलाबासा गांव पहुंचे. पीड़ित ग्रामीणों से मिलकर उन्होंने डीएफओ को फोन से बात किया. उन्होंने पीड़ित ग्रामीणों को मुआवजा देने की मांग की. सुनील हांसदा ने बताया कि वन विभाग की ओर से आवश्यक पहल करने की बात कही है. जल्द पीड़ित को मुआवजा दिलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version