मिहिजाम. नगर में सोमवार को ओमप्रकाश कबड्डी अकादमी के तत्वावधान में बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता हुई. इस अवसर पर भाजपा नेता एवं पूर्व जामताड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. आयोजक मंडली ने मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल का स्वागत किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ वीरेंद्र मंडल ने किया. भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. विजेता खिलाड़ियों को बतौर मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल ने पुरस्कार राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. कहा कि खेल का जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है. ये न केवल शारीरिक विकास को बढ़ावा देता है, बल्कि अनुशासन और टीम भावना को भी सशक्त करता हैं. उन्होंने युवाओं को खेलों में भागीदारी बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के टीमों ने भाग लिया. दर्शकों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है