उदलबनी गांव में निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

उदलबनी गांव में शनिवार को श्री श्री 108 हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 8:31 PM

जामताड़ा. सदर प्रखंड अंतर्गत उदलबनी गांव में शनिवार को श्री श्री 108 हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इस धार्मिक अनुष्ठान में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. माताएं-बहनें माथे पर कलश लेकर समीप के अजय नदी से जल भर कर प्राण प्रतिष्ठा के लिए नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्रांगण में लायी. इस अवसर पर भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. उन्होंने भगवान हनुमान की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि यह मंदिर क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बनेगा. समाज में धार्मिक चेतना को बढ़ावा देगा. कलश शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं शामिल हुईं. भजन-कीर्तन और जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि आने वाले दिनों में कई धार्मिक अनुष्ठान व भंडारे का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version