काली मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा

सदर प्रखंड के ऊपरबांधी में सोमवार को काली मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 10:03 PM

जामताड़ा. सदर प्रखंड के ऊपरबांधी में सोमवार को काली मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस कलश शोभायात्रा में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए. काफी संख्या में महिलाएं व युवतियों ने अपने माथे पर कलश लेकर और हाथ में ध्वजा पताके लेकर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा में भाग लिया. इसके बाद पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजन के साथ समीप के नदी में सभी कलशों में जल भरकर नवनिर्मित काली मंदिर तक लाया. मां काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा चार दिवसीय आठ से 11 जुलाई तक धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया है. अंतिम दिन भजन संध्या कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जायेगा. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि कलश यात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मां काली मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन रखा गया है. इस धार्मिक अनुष्ठान में 9 जुलाई को बेदी पूजन, मंदिर शोधन और चंडी पाठ, 10 जुलाई को बेदी पूजन, मंदिर शोधन , प्रसाद वितरण और 11 जुलाई को माता की प्राण प्रतिष्ठा, हवन ,कन्या भोजन और रात्रि में कलाकारों के द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन रखा गया है. सभी मां काली के भक्तजनों से अनुरोध है कि इस धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने यथाशक्ति और इच्छा शक्ति के अनुरूप दान पुण्य करें. मौके पर जिप सदस्य प्रतिनिधि सुनील कुमार हांसदा, राजेश कुमार राय , पिंटू महतो, प्रधान अशोक कुमार राय, धनंजय महतो, केशव राय, बहादुर बाउरी, संदीप मांझी सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version