नारायणपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में नवनिर्मित हनुमंत मंदिर सह प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इस कलश यात्रा में 251 कन्याएं एवं महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा शिव मंदिर प्रांगण से शुरू होकर बाजार होते हुए लोधरिया नदी के मठ्टांड़ घाट पहुंची, जहां मुख्य यजमान एवं मुख्य पुरोहित ने जल देवता वरुण की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की. पूजा के बाद पवित्र जल को 251 कलश में भरा गया. ढोल नगाड़े के साथ कलश यात्रा निकली. लोगों ने बताया कि यह तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान है. 24 से 26 अप्रैल तक प्रति रात्रि को अयोध्या के कथावाचक सुमन जी महाराज प्रवचन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है