प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली कलश यात्रा
नावाडीह गांव में श्री श्री 108 बजरंगबली मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के नावाडीह गांव में श्री श्री 108 बजरंगबली मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा नावाडीह-चरघरा मुख्य सड़क होते हुए डीजे, ढोल, ताशा, बैंड बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए शकुंतला तालाब में पहुंची जहां मृत्युंजय ओझा ने जल पूजन किया. जल पूजन के बाद 251 कलश में बारी-बारी से मंत्रोच्चारण के साथ जल लिया गया. इसके बाद कलशयात्रा मंदिर परिसर पहुंची. मृत्युंजय ओझा ने मंदिर में दो दिवसीय हवन पाठ शुरू करवाया. चीतू मंडल ने पूजन का शुभारंभ किया. मौके पर समाजसेवी महेंद्र मंडल, तेतुलबंधा के उपमुखिया मनोज कुमार मंडल, बजरंग दल के वासुदेव मंडल, शिक्षक सनोज मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है