कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज 10 मई को आयोजित करेगा सामूहिक यज्ञोपवीत
बैठक करते कमेटी के सदस्य
मुरलीपहाड़ी. प्रखंड के पबिया गांव के श्री योगेश्वर धाम शिव मंदिर में 10 मई को कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित होने वाला सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार की तैयारी जोरों पर है. कार्यक्रम में अधिक से अधिक वटुकों का यज्ञोपवित हो इसके लिए लगातार आठगंवा कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज के सक्रिय सदस्य तथा कार्यक्रम आयोजक कमेटी के सदस्य गांवों का दौरा कर रहे हैं. इस क्रम में रघुनाथ दुबे, चंचल दुबे, अशोक ओझा, अमरनाथ मिश्रा, राजेश तिवारी, अजीत ओझा, दीनदयाल ओझा ने बादलपुर, बड़बहाल, रजवारडीह, पांडेयडीह, अंबाटांड़ आदि गांव का दौरा किया. समाज के लोगों से मिलकर सामूहिक उपनयन संस्कार की जानकारी दी और उसमें अपने बच्चों का उपनयन संस्कार कराने का अनुरोध किया. सदस्यों के अनुरोध पर शनिवार को इन ग्रामों से ग्यारह बच्चों का उपनयन संस्कार के लिए पंजीयन अभिभावकों ने कराया. साथ ही कुछ अन्य अभिभावकों ने 30 अप्रैल तक पंजीयन कराने की बात पर सहमति दिया है. इस बाबत रघुनाथ दुबे ने कहा कि ब्राह्मण समाज के इस एक दिवसीय कार्यक्रम में काफी गांव से बच्चों का उपनयन संस्कार होने का आसार है. लगातार पंजीयन का दौर चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है