करमाटांड़ पीएचसी को जल्द मिलेगा सीएचसी का दर्जा : मंत्री

गणपत महतो चौक में मंगलवार को करमाटांड़ बाजार के व्यवसायियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का भव्य स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:09 PM

विद्यासागर. गणपत महतो चौक में मंगलवार को करमाटांड़ बाजार के व्यवसायियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने शहीद गणपत महतो को माल्यार्पण कर नमन किया. इस दौरान व्यवसायियों एवं ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री को मांग पत्र को सौंपा. मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते जल्द से जल्द स्वास्थ्य संबंधित मांग पूर्ण करने का प्रयास करूंगा. करमाटांड़ पीएचसी को बहुत जल्द सीएचसी करने जा रहा हूं. मुझे बहुत खुशी है कि अपने राज्य के मुख्यमंत्री ने हमें स्वास्थ्य मंत्री का जिम्मा दिया है. वहीं मंईयां सम्मान योजना को लेकर कहा 2500 करके जो सरकार ने वादा किया था वह पैसा कई जिलों में जा चुका है. यहां भी कई माता एवं बहनों को पैसा 2500 करके उनके खाते में दिया गया है, जिसे नहीं मिला है एक-दो दिन में उनके भी खाते में पैसा आ जाएगा. कहा कि करमाटांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जल्द ही सीएचसी का दर्जा मिलेगा. यहां के लोगों को इलाज के लिए अब यहां वहां नहीं भटकना पड़ेगा. सारी सुविधा हमारे ही सीएचसी केंद्र में होगी. मौके पर रामरतन मंडल, शिव नारायण मंडल उर्फ बेजन मंडल, तनवीर अंसारी, संतोष मंडल, इम्तियाज अंसारी, डॉ संजय मंडल, सुग्गू साह, कंचन पोद्दार, मोहन साह, परेश मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version