23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों को घंटों पेड़ से बांधा

करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सकलपुर-नवाडीह गांव की घटना

करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सकलपुर-नवाडीह गांव की घटना

फोटो- 05 पुलिस की गिरफ्त में दोनों युवक

प्रतिनिधि, विद्यासागर

करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सकलपुर-नवाडीह गांव के पास बकरी चोरी कर भाग रहे दो युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जबकि तीन अन्य साथ भागने में सफल रहे. बताया गया कि एक सप्ताह से विभिन्न गांवों में बकरी चोरी कर अन्यत्र ले जाकर बेचने का काम करता था. रविवार को जैसे ही मदनकट्टा गांव से दो बकरी व फुलची गांव से बकरी चोरी कर सभी युवक भाग रहे थे. इस बीच ग्रामीणों की नजर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी समझदारी को दिखाते हुए फोन कर अपने रिश्तेदारों को मामले की सूचना दी, जिसके बाद लोगों ने दो युवक को सकलपुर-नवाडीह के पास पकड़ लिया और एक पेड़ में घंटाें बांध कर रखा. वहीं, मामले की जानकारी करमाटांड़ पुलिस को मिलते ही पुलिस पदाधिकारी व बल घटनास्थल पहुंचे और दोनों युवकों को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था कि पहले जितनी भी बकरी चोरी करके ले गये. उसकी कीमत दिलाया जाये. हालांकि काफी देर बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला को शांत करवाया और दोनों को थाना ले गया. पकड़े गये युवकों की पहचान करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुब्दीडीह निवासी एकलाख अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी के रूप हुई है. वहीं, भागने वाले में नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव के साेहेल अंसारी, आसिफ अंसारी व इजराफिल अंसारी शामिल हैं, जो फरार हैं.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

वर्तमान में दो आरोपी को पकड़ कर लाया गया है. बाकी को भी जल्द पकड़ लिया जायेगा और उसपर भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

– रघुवंश सिंह,

एसआइ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें