सभी बूथों पर जरूरी सुविधाएं रखें दुरुस्त : सीओ

अंचल सभागार में शनिवार को बीएलओ के साथ सीओ अविश्वर मुर्मू ने निर्वाचन कार्य को लेकर बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 8:43 PM

जामताड़ा. अंचल सभागार में शनिवार को बीएलओ के साथ सीओ अविश्वर मुर्मू ने निर्वाचन कार्य को लेकर बैठक की. इस अवसर पर उन्होंने सभी बूथों पर जरूरी सुविधाएं दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. ताकि मतदान की प्रक्रिया सुगमता से और सुरक्षित हो सके. कहा कि चुनाव का समय बहुत कम है, इसलिए आप लोग कड़ी मेहनत कर तैयारी करें. बीएलओ से कहा कि वैसे युवा जिनका 18 वर्ष हो चुका है और मतदाता सूची में नाम नहीं है वैसे युवाओं को चिह्नित करते हुए उनका फॉर्म भरकर मतदाता सूची में नाम जोड़ें. वहीं जो प्रवासी मजदूर पूजा की छुट्टी में अपने घर आए हैं और उनका नाम वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, वैसे लोगों का नाम भी मतदाता सूची में चढ़ने के लिए फॉर्म भरकर जमा करें. सभी मतदान केंद्रो में पानी, बिजली, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं की स्थिति की भी समीक्षा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version