साइबर फ्रॉड के पैसों की लेन-देन पर रखें नजर : व्यय प्रेक्षक

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर व्यय प्रेक्षक प्रकाश चौधरी ने साइबर थाने का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 9:08 PM

जामताड़ा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर व्यय प्रेक्षक प्रकाश चौधरी ने साइबर थाने का निरीक्षण किया. व्यय प्रेक्षक ने करमाटांड, जामताड़ा सहित अन्य क्षेत्र में हो रहे साइबर फ्रॉड से आने वाले पैसों का उपयोग विधानसभा आम चुनाव में ना हो. इस पर साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान को विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. कहा कि बैंकों से पैसों की हो रही लेन-देन पर लगातार पैनी नजर रखें. जामताड़ा साइबर थाने के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने साइबर फ्रॉड रोकने के लिए अब तक हुई कानूनी कार्रवाई की जानकारी ली. वहीं व्यय प्रेक्षक ने आम जनता से अपील की कि विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी या व्यक्तियों की ओर से वोट के बदले पैसे, रुपये या शराब का लालच देकर वोट देने की बात कही जाती है तो इस नंबर (9508778558) पर डायरेक्ट कॉल या व्हाट्सएप करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version