केंद्रीय सुरक्षा बलों के ठहराव स्थल में सुविधाएं रखें दुरूस्त : डीसी

डीसी कुमुद सहाय ने विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त हुए कार्यों की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 9:05 PM

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय ने विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल, जिला सुरक्षा बल के आवासन, ठहराव को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस अवसर पर डीसी ने सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया. केंद्रीय सुरक्षा बलों के आवासन के लिए प्रखंडवार स्थलों की समीक्षा करते हुए आवासन स्थल की साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि के बारे जानकारी ली. कहा कि चुनाव की तिथि नजदीक है, ऐसे में जहां भी अगर कोई कार्य लंबित है तो उसे शीघ्र पूर्ण कराएं. कहा कि आवासन वाले स्थानों में पानी, बिजली तथा शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था करें, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट आदि की सुविधा भी दें. इसके लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को लंबित कार्यों वाले स्थानों में आवासन स्थल का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश की सभी मतदान केंद्रों सहित आवासन स्थल में सफाई, शौचालय, बिजली, पीने के पानी की उपलब्धता संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध करायें. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम, बीडीओ प्रवीण चौधरी, सीओ अविश्वर मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version