केश्वर सोरेन भाजपा छोड़ फिर कांग्रेस में हुए शामिल
राजनीतिक दल एक दूसरे के नेताओं को अपने खेमे में करने के लिए राजनीतिक बिसात बिछा रहे हैं.
– केश्वर ने पहले कहा था कांग्रेस में नहीं मिल रहा था सम्मान अब उन्होंने कहा भाजपा में नहीं मिल रहा सम्मान फोटो – 02 कांग्रेस पार्टी में फिर से सदस्यता लेते केश्वर सोरेन प्रतिनिधि नारायणपुर – विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गयी है. इस बार जामताड़ा विधानसभा का चुनाव लोगों को नित्य नया रंग दिखा रहा है. राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के नेताओं को अपने खेमे में करने के लिए राजनीतिक बिसात बिछा रही है. कुछ दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी के नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष केश्वर सोरेन ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी, तब राजनीति गलियारे में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था, लेकिन सोमवार को केश्वर सोरेन ने अचानक यूटर्न लिया. कांग्रेस नेताओं के समक्ष में नारायणपुर में केश्वर सोरेन फिर से कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. पत्रकारों से बातचीत में केश्वर सोरेन ने कहा कि भाजपा के लोगों ने मुझे बहला फुसला कर पार्टी में शामिल कर लिया था. मुझे पार्टी में कोई सम्मान नहीं मिल रहा था. उस पार्टी में आदिवासियों का कोई सम्मान नहीं है. केश्वर सोरेन का मिजाज अचानक बदलने से नारायणपुर के राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है