9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष पर जामताड़ा में निकली खाटू श्याम बाबा की यात्रा

नववर्ष के उपलक्ष में बुधवार को श्याम भक्त मंडली, श्याम मंदिर जामताड़ा की ओर से 8वीं खाटू श्याम यात्रा निकाली गयी.

जामताड़ा. नववर्ष के उपलक्ष में बुधवार को श्याम भक्त मंडली, श्याम मंदिर जामताड़ा की ओर से 8वीं खाटू श्याम यात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने श्याम मंदिर में सर्वप्रथम निशान का पूजन किया. रथ पर विराजित खाटू श्याम को तिलक लगाकर, माला पहनाकर भोग एवं इत्र लगाकर यात्रा का शुभारंभ हटिया शिव मंदिर से किया. भक्तों ने हाथों में बाबा श्याम का निशान उठाकर झूमते हुए यात्रा में भाग लिया. निशान यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही. इस धार्मिक यात्रा में 251 निशान व 500 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए. यह यात्रा स्टेशन रोड, हटिया शिव मंदिर से शुरू हुई, जो शहर के मुख्य बाजार, मां चंचला चौक, रेलवे ओवरब्रिज से होते हुए मिहिजाम रोड स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचकर समापन किया. मौके पर अजय सिंहि ने बताया कि बाबा श्याम की निशान यात्रा शहर में निकाली गयी, जिसमें श्याम प्रेमियों ने भाग लेकर बाबा के चरणों में हाजिरी लगायी. खाटू वाला सेठों का सेठ, हारे के सहारे आजा, खाटू वाले श्याम धनी तेरा चर्चा हो रहा है, तू कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा, कीर्तन कराऊं ऐसा इतिहास बना दूंगा… भजन पर श्रद्धालु झूम उठे. वहीं श्री श्याम बाबा मंदिर पहुंच श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. इसके बाद भंडारा का आयोजन हुआ. निशान यात्रा को सफल बनाने में मोनू वेद, विमल शर्मा, कपूर नरनोलिया, आनंद टिबरीवाल, पवन माहेश्वरी, संजय नारनोलिया आदि श्याम भक्त ने सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें