25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भरपूर प्रतिभा है : प्रमुख

नाला के बारघरिया मैदान में दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता शुरू हो गयी है. प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया.

बिंदापाथर. नाला प्रखंड अंतर्गत बारघरिया खेल मैदान में शिक्षा विभाग की सौजन्य से प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ नाला प्रखंड के प्रमुख कलावती मुर्मू ने किया. प्रमुख एवं अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका हौसला बढ़ाया. प्रमुख ने कहा कि विद्यालय स्तर एवं प्रखंड स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने से छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन होता है. झारखंड के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भरपूर प्रतिभा है. उन्हें निखारने के लिए एवं उचित प्लेटफाॅर्म प्रदान करने के लिए इस तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन होना आवश्यक है. वहीं बीपीओ नित्यानंद गोराई ने कहा कि दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा. विभिन्न प्रकार के खेल के लिए शिक्षक एवं सीआरपी को प्रतिनियुक्त किया गया है, ताकि सभी खेलों को डिसिप्लीन के साथ संपन्न किया जा सके. दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन अंडर-14 बालक एवं बालिका वर्ग के 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग के 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग के 100 मी, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप सहित विभिन्न खेल संपन्न हुआ. हालांकि मौसम के बेरुखी के कारण बारिश ने बार-बार खेलों में बाधा डाला. मौके पर सीआरपी परिमल मंडल, समर लायक, बिधान साधु, समीर महतो, हरिशंकर मंडल, दीनुनाथ मंडल, रासबिहारी झा, बिबेक विकास, खेल शिक्षक जितेंद्र कुमार, ज्ञान उरांव, बादशा मुखर्जी, शिक्षक महेश्वर घोष, अद्वैत मंडल, सुब्रत कुमार चौधरी, राधा विनोद मंडल, पुनु बाउरी, नवीन कुमार, ब्रज गोपाल मिश्रा, बच्चू कुमार सिंह, बैद्यनाथ पाल, हरदेव यादव, अर्पणा सिंह, सरिता सिंह आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें