मकर संक्रांति पर बच्चों के बीच परोसा गया खिचड़ी

सरस्वती विद्या मंदिर की ओर से संचालित संस्कार केंद्र चुनवाडीह में मकर संक्रांति पर खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:05 PM

विद्यासागर. सरस्वती विद्या मंदिर की ओर से संचालित संस्कार केंद्र चुनवाडीह में मकर संक्रांति पर खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. संस्कार केंद्र में पढ़ने वाले दर्जनों नन्हें- मुन्ने बच्चों के साथ आचार्याों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बतार मुख्य अतिथि विभाग निरीक्षक सुरेश मंडल, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष चंदन मुखर्जी, प्रधानाचार्य कृष्णकांत दुबे, प्रभारी प्राचार्य श्यामल किशोर झा शामिल हुए. सुरेश मंडल ने कहा कि विद्या भारती योजना के तहत एकल विद्यालय अर्थात सरस्वती संस्कार केंद्र का संचालन किया जाता है. झुग्गी-झोपड़ी में निवास करने वाले हमारे दिन दुखी, अभाव ग्रस्त वनवासियों को शिक्षित करने संस्कारित करने का यह एक अभियान है जो अनवरत जारी रहेगा. भविष्य में और भी संस्कार केंद्र संचालित करने का आश्वासन दिया. मौके पर आचार्य बलबीर कुमार यादव, रमेश कुमार मंडल, कैलाश कुमार मंडल, सुनील हेंब्रम दर्जनों बच्चे शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version