10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में झारखंडी सरकार होने के बावजूद भी लोगों को पेयजल तक नसीब नहीं : सीता

दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने किया क्षेत्र का भ्रमण

कुंडहित. अलग राज्य के आंदोलन से लेकर राज्य गठन और झामुमो पार्टी के विकास में अविस्मरणीय योगदान करने वाले मेरे पति स्व. दुर्गा सोरेन के झारखंड में आज भी लोग विकास के मोहताज हैं, यह काफी अफसोस जनक बात है. उक्त बातें दुमका लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने रविवार को कुंडहित में कहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास का अधूरा कार्य पूरा करेंगे. उन्होंने क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि तीन टर्म विधायक रहने के बावजूद भी कोई पोर्टफोलियो नहीं दिया गया, ना ही अन्य कोई जिम्मेदारी दी गयी. वहीं सूत्रों से पता चला कि इस बार टिकट भी मिलना मुश्किल था. ऐसे में मैं चुप तो नहीं बैठ कर रह सकती थी. उन्होंने दुमका विधायक सह मंत्री बसंत सोरेन द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दूसरों के कामकाज को देखने के बजाय खुद के किए गए कामों को गिनाते तो बेहतर होता. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में झारखंडी सरकार होने के बावजूद भी लोगों को पीने के लिए पानी तक नहीं मिल रहा है. यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित तमाम सुविधाओं की स्थिति डांवाडोल बनी हुई है. जनता के आशीर्वाद से इस क्षेत्र में रेल सेवा शुरू करने का पूरा प्रयास किया जायेगा. जनसंपर्क अभियान के तहत सीता सोरेन ने प्रखंड के बाबूपुर, पालाजोड़ी, शंकरपुर, गड़जोड़ी, बागडेहरी अंबा सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया. मौके पर पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, कोर कमेटी सदस्य माधव चंद्र महतो, भाजपा नेत्री बिथिका झा, जिला मीडिया प्रभारी कुंदन गोस्वामी सहित अन्य नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें