विद्यासागर. सरस्वती विद्या मंदिर विद्यासागर में बालिका व्यक्तित्व विकास पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें विद्यासागर संकुल के तीन विद्यालयों की बालिकाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर विद्यासागर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर झिलुवा व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर करौंग्राम शामिल है. बतौर मुख्य अतिथि डॉ राजदेव कुमार, एएनएम संकुल संयोजक रमेश सिंह, सुनीता देवी, चिकित्सा प्रशिक्षक राजेश द्विवेदी, प्रधानाचार्य कृष्णकांत दुबे ने संयुक्त रूप से माता सरस्वती पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान सरस्वती विद्या मंदिर के छात्राओं ने स्वागत गीत गया. छात्राओं ने रंगोली, चित्रांकन व निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान रंगोली में सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा खुशी कुमारी, राखी कुमारी, माही कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं द्वितीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर झिलुवा की छात्रा सोनिया कुमारी, काजल कुमारी एवं सावित्री कुमारी ने प्राप्त किया. तीसरा स्थान सरस्वती विद्या मंदिर विद्यासागर की छात्रा राखी कुमारी, गुंजन कुमारी, वर्षा कुमारी ने प्राप्त किया. म्यूजिकल चेयर में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः पूजा कुमारी, अनन्या कुमारी एवं ज्योति कुमारी रही. चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरस्वती विद्या मंदिर विद्यासागर की जिया कुमारी, द्वितीय स्थान पूजा कुमारी एवं तृतीय स्थान करौं की छात्रा स्निग्धा विष्णु ने प्राप्त किया. एएनएम सुनीता कुमारी एवं मोनिका देवी ने छात्राओं को बालिका व्यक्तित्व विकास पर विशेष दिशा निर्देश दिया. महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण बात बहनों के बताया. आत्म सुरक्षा के लिए भी प्रेरित किया. मुख्य अतिथि के डॉ राजदेव कुमार ने बताया कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़के से काम नहीं है. आज हमारे जिले की एवं प्रखंड की देखरेख महिलाओं के हाथों में है. भारत की बेटियां किसी से काम नहीं है. हर एक क्षेत्र में उनका वर्चस्व स्थापित हो चुका है. लगन एवं समय के पालन पर ध्यान रखें. सभी बहनें अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकती हैं. प्रधानाचार्य कृष्णकांत दुबे ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. बस लगन और मेहनत से पढ़ाई करते रहे हैं. आपके जीवन में सफलता जरूर मिलेगी. कड़ी मेहनत और लगन ही सफलता की कुंजी है. मौके पर प्रभारी प्राचार्य श्यामल किशोर झा, बलवीर कुमार यादव, गणेश कुमार सिंह, संतोष कुमार मंडल, लक्ष्मी कुमारी, रमेश मंडल, अशोक मंडल, संतोष कुमार मंडल, सुनील पंडित, कैलाश मंडल, अभिषेक कुमार, जयप्रकाश रवानी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है