कीर्तनिया ने भगवान श्रीकृष्ण की लीला का किया वर्णन
छोटा आसना गांव में आयोजित चार दिवसीय बांग्ला कीर्तन भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ.
बिंदापाथर.अन्नपूर्णा पूजा के अवसर पर बानरनाचा पंचायत अंतर्गत छोटा आसना गांव में आयोजित चार दिवसीय बांग्ला कीर्तन भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ. पश्चिम बंगाल बांकुड़ा के कीर्तनिया वैद्यनाथ बनर्जी ने भगवान श्रीकृष्ण की लीला व उपदेशों का वर्णन कर श्रोताओं मोहित किया. अंतिम दिन कीर्तनिया ने कुंजविलास प्रसंग का मधुर वर्णन किया. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण एवं राधारानी की वेशभूषा में वृंदावन लीला का वर्णन किया. भक्ति गीत व नृत्य भी प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के समाप्ति पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. मंदिर के मुख्य पुजारी राजाबाबू ने कहा कि मंदिर में जो भी भक्त आते हैं, वह खाली हाथ नहीं लौटते हैं. मां अन्नपूर्णा की असीम कृपा और अनुकंपा से मनोवांक्षित फल की प्राप्ति होती है. मौके पर जनार्दन अधिकारी, सुबल महता, निताय महता, सचिनंदन गोस्वामी, चैतन मंडल, नव पाल, शाम पाल, कन्हाई मंडल आदि मौजूद थे.