किसान सभा ने केंद्र सरकार की नीतियों का किया विरोध

अखिल भारतीय किसान सभा किसान काउंसिल के बैनर तले शुक्रवार को किसानों व मजदूरों ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में जुलूस निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 8:04 PM

जामताड़ा. अखिल भारतीय किसान सभा किसान काउंसिल के बैनर तले शुक्रवार को किसानों व मजदूरों ने जुलूस निकाला गया. जुलूस सीपीआइएम कार्यालय से निकल कर एसडीओ कार्यालय पहुंचा, जहां सभा में तब्दील हो गया. किसान काउंसिल के नेता सुजीत माजी ने सभा की अध्यक्षता की. सीआइटीयू के लखन लाल मंडल में कहा कि देश की भाजपा नीत नरेंद्र मोदी की सरकार 10 वर्षों में किसानों व मजदूरों के साथ छलावा किया है, जिसके चलते मजदूर व किसान परेशान हैं. हर प्रसाद खां ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की. मजदूर नेता चंडीदास पुरी ने कहा कि आज ही के दिन 1942 में साम्राज्यवादी ताकत अंग्रेजों को भारत छोड़ो का नारा दिया गया था. आज देश एवं विदेशी कॉर्पोरेट मिलकर भारत के किसान एवं मजदूरों को लूट रहे हैं. मौके पर मीर कासिम, मधु रवाणी, अनूप सरखेल, लोकनाथ राणा, गोविंद पंडित, लखी सोरेन, दुबराज भंडारी, अशोक भंडारी, विजय राणा, सीजल मुर्मू, जुना टुडू, बुद्धू मरांडी, विनोद सोरेन, सोना राणा, रोबिन सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version