विस अध्यक्ष से मिले कृषक मित्र, मानदेय की रखी मांग
जिले के कृषक मित्र सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के आवास पर पहुंचकर म्मानजनक मानदेय की मांग की है
जामताड़ा. जिले के कृषक मित्र सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के आवास पर पहुंचकर अपनी मांगे रखी. कृषक मित्रों ने सम्मानजनक मानदेय की मांग की है. कहा कि कई वर्षों से सरकार के हर कार्यक्रम को किसानों के बीच पहुंचा कर किसानों को जागरूक करते हैं. सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें उनके कार्य के अपेक्षाकृत प्रोत्साहन राशि भी नहीं दी जा रही है. इससे बहुत सारे कृषक मित्र अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी नहीं करवा पा रहे हैं. परेशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है फिर भी किसानों के बीच काम रहे हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को दिलवा रहे हैं. कृषक मित्रों की समस्याओं को सुनने के बाद स्पीकर ने कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से फोन पर बात की. मंत्री ने कहा कि कृषक मित्रों को भी सम्मानजनक राशि दी जायेगी. इसके लिए तैयारी चल रही है. मंत्री की बातों को सुनने के बाद कृषक मित्रों ने विधानसभा अध्यक्ष के प्रति आभार जताया. स्पीकर ने आश्वासन दिया कि वह रांची पहुंच कर मुख्यमंत्री से भी इन मांगों को रखेंगे. मौके पर राम मंडल, मिलन राणा, मंगल मुर्मू, गणेश गोराई, शिव शंकर सिंह, शांति रविदास, परिमल गोराई, काजल रजवार, निताई मंडल, अजय घोष, रंजीत मंडल, बाबूजन बास्की, दुलाली मुर्मू आदि कृषक मित्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है