क्षत्रिय समाज ने बाबू वीर कुंवर सिंह को विजयोत्सव पर किया याद
बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
जामताड़ा. क्षत्रिय समाज की ओर से मंगलवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की 167वीं विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. जामताड़ा स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष सह भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर महेंद्र सिंह ने झंडाेत्तोलन किया. वहीं सभी सदस्यों ने राष्ट्रगीत को गाया. वीरेंद्र मंडल ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी जीवनी के बारे में कहना सूर्य को रोशनी दिखाने जैसा है. उन्होंने 80 वर्ष के उम्र में भी भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिये थे. इस दौरान उन्होंने अपना एक हाथ गंगा मैया को भी अर्पण कर दिया था. वहीं वक्ता पशुपति देव, सदानंद सिंह ने भी उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. मंच का संचालन सतीश सिंह ने किया. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक प्रताप सिंह, सेवानिवृत्त कर्नल रंजीत सिंह, अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जनार्दन सिंह, रामनरेश सिंह, सुकुमार राय, विनय सिंह, मुकेश सिंह, नितिन सिंह, जीतू सिंह, सुभाजित सिंह, रामानुज सिंह, दीपक सिंह, मदन चौबे आदि थे.