90 लीटर महुआ शराब किया जब्त
कुंडहित पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी की गयी.
कुंडहित. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की ओर से अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. कुंडहित पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी की गयी. हालांकि छापेमारी के दौरान ना तो कोई आरोपी पकड़ में आया ना ही आरोपियों की पहचान हो पाई है. जानकारी के अनुसार कुंडहित के थाना प्रभारी सुरेश कुमार दुबे के फर्द बयान के आधार पर अज्ञात के नाम से थाना कांड संख्या 18/24 दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में थाना प्रभारी द्वारा दो अज्ञात व्यक्तियों को आरोपित किया गया है. थाना क्षेत्र के धबोना गांव में की गयी छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा प्लास्टिक के चार गैलन में 90 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है. छापेमारी के दौरान शराब बेच रहे दोनों व्यक्ति मौके से फरार होने में सफल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है