मजदूर यूनियन ने चिरेका को बचाने का किया आह्वान
सीटू की स्थापना दिवस पर चिरेका मजदूर यूनियन ने चितरंजन रेल इंजन कारखाना को बचाने का आह्वान किया.
मिहिजाम. सीटू की स्थापना दिवस पर चिरेका मजदूर यूनियन ने चितरंजन रेल इंजन कारखाना को बचाने का आह्वान किया. स्थापना दिवस पर रेल नगरी के बहू मार्केट में संगठन कार्यालय में यूनियन के अध्यक्ष आएस चौहान की ओर से झंडाेत्तोलन किया गया. मौके पर यूनियन अध्यक्ष व महासचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि चिरेका को बचाने के लिए सभी श्रमिक संगठनों को एकजुट होकर विरोध करना होगा. कहा यह श्रमिकों के अस्मिता का प्रश्न है. श्रमिक संघ की ओर से सीएलडब्लू प्रशासन को विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया. इसमें चितरंजन कारखाना के निजीकरण नहीं करने, शहर के नॉर्थ वेस्ट हिल और हॉस्पिटल एरिया व इलेक्ट्रिक ऑफिस में महिला शौचालय और कॉमन रूम की स्थापना की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है