Jamtara News: भजन गायिका कुमकुम बिहारी के घर में लाखों की चोरी
मिहिजाम नगर के मालपाड़ा क्षेत्र में चर्चित भजन गायिका कुमकुम बिहारी के बंद मकान में चोरी की घटना सामने आयी है. इसके साथ ही उनके पड़ोसी संतोष कुमार के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया.
प्रतिनिधि, मिहिजाम मिहिजाम नगर के मालपाड़ा क्षेत्र में चर्चित भजन गायिका कुमकुम बिहारी के बंद मकान में चोरी की घटना सामने आयी है. इसके साथ ही उनके पड़ोसी संतोष कुमार के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार, कुमकुम बिहारी और संतोष कुमार भजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार गए हुए थे. उनके अनुपस्थित रहने का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने लोहे के ग्रिल का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़ दिये. इसके बाद वे सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही मिहिजाम पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. कुमकुम बिहारी और उनके परिवार के सदस्य अभी बाहर हैं. पुलिस के अनुसार, उनके लौटने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कुल कितने मूल्य की संपत्ति चोरी हुई है. पड़ोसी संतोष कुमार के मकान में भी चोरी की कोशिश हुई है, और इसकी जानकारी तब मिली जब एक अन्य पड़ोसी ने उनके गेट का ताला टूटा हुआ देखा. थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि मकान मालिकों के लौटने के बाद ही चोरी गई संपत्ति का सही आकलन हो सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और चोरों को पकड़ने के लिए संभावित सुरागों पर काम कर रही है. यह घटना इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है, और स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है. पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए जल्द कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है. —————————————————————- भजन कार्यक्रम में बिहार गयी थीं कुमकुम, पड़ोस के संतोष भी गये थे साथ संतोष कुमार के घर चोरों ने किया चोरी का प्रयास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है